अमेरिका ने अवैध आप्रवासन पर की नकेल कसने के उपाय की घोषणा
वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने देश में अवैध अप्रवासन पर नकेल कसने के लिए नए उपायों की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा, “व्यवस्थित प्रवास के लिए कानूनी रास्ते का विस्तार और तेजी लाना ही इसका उपाय होगा।” उन्होंने कहा, “नतीजतन उन लोगों को इससे फायदा होगा जो उन कानूनी तरीकों का इस्तेमाल करने में नाकामयाब रहते हैं।”
व्हाइट हाउस की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “ऐसे लोग जो बिना अनुमति के अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं और उनके पास यहां रहने का कानूनी आधार नहीं होता है और उन्हें शीर्षक 42 के अनुसार निष्कासित नहीं किया जा सकता है।” ऐसे लोगों को उनके मूल देश में भेजे जाने के काम में तेजी लायी जायी और उनका दोबारा अमेरिका में प्रवेश पांच साल के लिए प्रतिबंधित होगा।
टाइटल 42 एक अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण है जो सीमा अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासियों और शरण चाहने वालों को तेजी से बाहर निकालने की अनुमति देता है। गुरुवार को कांग्रेस से फंड की मांग करने से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से कहा कि देश की आव्रजन व्यवस्था ठीक नहीं है।
वह रविवार को सीमा प्रवर्तन अभियानों का आकलन करने के लिए एल पासो, टेक्सास की यात्रा करेंगे। बाइडन प्रशासन की आव्रजन नीतियों और अमेरिका की दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने के लिए संघीय निष्क्रियता का विरोध करने के लिए पिछले वर्ष डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले शहरों में अपने राज्यों से हजारों प्रवासियों को भेजा था। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट और कम से कम दो अन्य रिपब्लिकन गवर्नरों ने हजारों ही ऐसे प्रवासियों को भेजा था।
ये भी पढ़ें:- नागरिकों को रॉकेट हमलों से बचाने के लिए इजरायल बनाएगा गाजा बॉर्डर राजमार्ग पर दीवार
