सुल्तानपुर: जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, पांच घायल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में संघर्ष हो गया। दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। घटना धनपतगंज थानाक्षेत्र के बाबू का पुरवा मुंडवा गांव का है। यहां आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर विजय कुमार कनौजिया के परिवार पर विपक्षियों ने हमला बोल दिया। 

पीड़ित लोगों ने पांच नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि राजस्व विभाग की नाकामियों की वजह से यह मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पक्षकार लंबे समय से प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर कब्जे के निस्तारण की बात कह रहे थे। स्थानीय एसडीएम, कानूनगो और लेखपाल की संवेदनहीनता के चलते यह विवाद नासूर बन गया और लाठी कांड में तब्दील हो गया।

थानाध्यक्ष राम पांडेय ने बताया कि घायलों को स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: चखना देने से किया मना तो बुजुर्ग दंपती को शराबियों ने मारी गोली, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

संबंधित समाचार