हमीरपुर: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात तेज़ गति ट्रक ने बाइक सवार युवक सहित दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

थाना सिसोलर गांव निवासी वरुण (26) पुत्र राम लाल शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक में पत्नी अंकिता और बहन मोनी के साथ बांदा से वापस अपने घर लौट रहा था, गुसियारी के निकट  तेज़ गति आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वरुण की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि अंकिता और मोनी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, राहगीरों की सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है, जबकि वरुण के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज जारी है। 


ये भी पढ़ें -  बहराइच: मांगों को लेकर रसोइया संघ ने दिया धरना, पीएम को भेजा ज्ञापन

संबंधित समाचार