बहराइच: आबादी की जमीन पर कब्जा कर दबंग कर रहे हैं निर्माण, प्रधान पति ने की कार्यवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बिछिया (बहराइच)। तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा के थाना सुजौली अंतर्गत ग्रामसभा कारीकोट में हरिजन आबादी की 13 बिसवा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर मकान निर्माण शुरू करवा दिया है। इस मामले में ग्राम प्रधान पति ने थाने पर तहरीर देने के बाद उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है। 

Image Amrit Vichar(12)

सुजौली थाना अंतर्गत ग्राम कारीकोट के प्रधान पति केशवराम चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्थित हरिजन आबादी की जमीन पर कुछ दबंगों ने तीन माह पूर्व बारिश के मौसम में पुलिया का पानी रोकने के बहाने कब्ज़ा कर लिया था। अब उसी जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कब्जे की शिकायत लिखित रूप से कई बार तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन से की गयी लेकिन अबतक जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों को रोका नहीं गया है।

गौरतलब हो कि हरिजन आबादी की जमीन कारीकोट मेला मैदान से जुड़ी हुई है प्रधान पति ने बताया कि कब्जे के कारण बारिश के मौसम में पानी की निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो जाती है जिसके कारण गांव में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। अवैध कब्जे के चलते इस समय गांव के नालियों का पानी निकास भी रुका हुआ है। गांव के लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दुष्कर्म के आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा, पीड़ित नाबालिग को 67 दिन में मिला न्याय

संबंधित समाचार