अयोध्या: पानी का हो सदुपयोग, नहीं तो होगा जल संकट :कुलपति
अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, रायपुर के तत्वावधान में जलभृत प्रबंधन एवं स्थानीय भूजल विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पानी का सदुपयोग नहीं किया गया तो आने वाले समय में देश में पानी का बड़ा संकट खड़ा होगा। इसके लिए ब्लाक, गांव व पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा खेतों में ड्रिप सिस्टम लगाना होगा। फसलों को बचाने के लिए ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव करना होगा। विशिष्ठ अतिथि निदेशक प्रसार एपी राव ने कहा एक किलो धान पैदा करने में तीन हजार से 35 सौ लीटर पानी खर्च होता है। वहीं एक किलो गेहूं पैदा करने में 13 सौ लीटर पानी खर्च होता। सबसे ज्यादा पानी सब्जियों में खर्च होता है।
डा. पीके सिंह ने झंडा ऊंचा रहे हमारा, भूजल है स्वर्ग हमारा का नारा दिया। क्षेत्रीय निदेशक एसजी बरथरिया व अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा.अमन यादव व डा. अनिल का योगदान रहा। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के अधिकारी, विभिन्न जिलों से आए किसान व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - Pathan Movie पर टली सुनवाई, जानिए क्या मिली है अगली तारीख
