मुरादाबाद : सरकारी विभागों पर है निगम का करोड़ों रुपये टैक्स बकाया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

39 करोड़ रुपये लक्ष्य हासिल करने को कर रहे वसूली, कई प्रतिष्ठान सील होने से आई काम में तेजी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बड़े बकायेदारों से व्यवसायिक कर की वसूली में नगर निगम प्रशासन ने सख्ती की है। इसका असर दिख रहा है लेकिन सरकारी विभागों पर भी निगम का छह करोड़ रुपये बकाया है। इसकी वसूली में भी सुस्ती है। हालांकि नगर निगम प्रशासन का दावा है कि लक्ष्य तो हासिल करेंगे ही पिछले साल की तुलना में इस बार 4.5 करोड़ अधिक वसूली हुई है। 

  • मुसाफिरखाना संचालक को दिया है बुधवार का समय, अन्यथा सील करने की होगी कार्रवाई 
  • पिछले साल की तुलना में 4.50 करोड़ रुपये की अधिक वसूली हो चुकी: नगर आयुक्त

नगर निगम प्रशासन की कर वसूली में हुई फजीहत के बाद दिखाई गई सख्ती का असर अब दिख रहा है। निगम की टीम अब हर दिन बड़े बकाएदारों के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर टैक्स वसूलने में लगी है। इन दिनों मुसाफिरखाना से 31 लाख रुपये की कर वसूली की चर्चा खूब है। हर दिन निगम की टीम वहां पहुंच रही है हालांकि इसका असर दिखा कि पांच लाख रुपये का चेक मुसाफिरखाना संचालकों ने जमा किया। लेकिन 31 लाख बकाए में से आधा जमा करने पर ही सील न लगाने पर निगम प्रशासन भी अड़ा है। बुधवार तक का समय संचालकों को दिया गया है। निगम की धावा बोल कार्यशैली को देखकर मुसाफिरखाना संचालक अब वहां किए अतिक्रमण को भी खुद ही हटा रहे हैं। 

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली का लक्ष्य 39 करोड़ रुपये है। इसकी तुलना में 23 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। जहां तक सरकारी विभागों पर छह करोड़ बकाए का सवाल है जनवरी में इसे भी लेंगे। मुसाफिरखाना से 31 लाख बकाए के बदले पांच लाख रुपये का चेक मिला है। 

बुधवार तक का समय दिया गया है। यदि कम से कम आधा 15 लाख रुपये जमा नहीं हुए तो उसे सील कर दिया जाएगा। वहीं नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि वसूली की स्थिति अच्छी है। बड़े बकाएदारों को साफ चेतावनी है कि टैक्स जमा न करने पर सील करने की कार्रवाई होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4.50 करोड़ रुपये की अधिक वसूली हो चुकी है। सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने में निगम के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी कोई कसर न छोड़ें इसका निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : उत्साहित खेल प्रेमी बोले, हॉकी में भारतीय टीम की होगी बल्ले-बल्ले

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन