कंझावला केस में मिला UP कनेक्शन! अंजलि की दोस्त निधि नशे की तस्करी में दो साल पहले हुई थी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। दिल्ली कंझावला केस में मुख्य गवाह बनी निधि सिंह को 2 साल पहले  6 दिसंबर 2020 को आगरा में गिरफ्तार किया गया था। निधि को उस वक्त जेल भी जाना पड़ा था। बताया जा रहा है कि उस समय निधि अपने साथियों के साथ 10 किलो गांजा तस्करी करते हुए पकड़ी गई थी। आगरा कैंट स्टेशन पर उसे जीआरपी ने पकड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निधि अपने दोस्तों के साथ तेलांगाना से दिल्ली गांजा लेकर जा रही थी। उसके साथ दो अन्य लड़के भी थे। सभी को आगरा जीआरपी ने एनडीपीएस में जेल भेजा था।

जीआरपी इंस्पेक्टर देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि निधि पुत्री सतपाल सिंह, रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी दिल्ली और समीर पुत्र आबिद हुसैन निवासी दिल्ली। तीनों को आगरा कैंट स्टेशन पर तस्करी के गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों के पास 10-10 किग्रा गांजा बरामद हुआ था। निधि ने बताया कि वह दिल्ली के दीपक के कहने पर तस्करी का गांजा लेकर दिल्ली आ रही थी।

दीपक को दो साल में भी नहीं अरेस्ट कर सकी पुलिस
गांजा तस्करी में पकड़े गए तीनों लोगों ने दिल्ली के दीपक का नाम बताया था। तीनों ने पुलिस को बताया कि वो तेलांगाना से ट्रेन में बैठकर गांजा लेकर आए थे। कैंट स्टेशन पर उतरकर सभी सड़क के रास्ते से दिल्ली जाने की फिराक में थे। इस मामले में पुलिस अभी दीपक का पता नहीं लगा सकी है।

यह यह भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश मंत्रिपरिषद विस्तार: क्षेत्रों, जातियों और धड़ों के बीच संतुलन साधना कांग्रेस की चुनौती

संबंधित समाचार