छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में सोरिद पुल में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार आईसीआईसी बैंक में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई जबकि साथी कर्मचारी घायल हो गया। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार दुमालपाठा पोस्ट सैनताला ओडिशा निवासी मुकेश कुमार पटेल आईसीआईसी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। शुक्रवार की रात अपने साथी कर्मचारी नितिन साहू के साथ ढाबा खाना खाने गये थे। 

ये भी पढ़ें- सच्ची खबरें जनता तक पहुंचाना मीडिया के लिए एक चुनौती- CM भूपेश बघेल 

लौटते वक्त सोरिद पुल पार करते समय सामने से आ रहे ट्रक को देखकर बाइक का ब्रेक लगाने पर वह रेलिंग से जा टकराया। इस दौरान शहर गश्त में निकले पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस को बुलाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मुकेश के सिर में गंभीर चोट आने पर शहर के निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। नितिन के पैर में फ्रैक्चर है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते आए नजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल