बरेली: वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर संत कबीर नगर निवासी तीन युवकों ने 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: साल के पहले समाधान दिवस पर आईं 31 शिकायतें, पांच का मौके पर निस्तारण 

एसएसपी से की शिकायत में अर्पित ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर 2021 को केशराज ने गोरखपुर वन विभाग में नौकरी लगवाने के लिए उन्हें सुनील कुमार से मिलवाया था। सुनील ने इसमें 11 लाख रुपये का खर्च आने की बात कही और आधी रकम पहले व आधी बाद में देने की बात कही। आरोपियों की बात पर भरोसा करके उन्होंने पांच लाख रुपये नकद दे दिए, जिसके बाद सुनील ने अपने व्हाट्सएप नंबर से उनके मोबाइल पर गोरखपुर वन विभाग का आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी भेज दी।

इसके बाद उन्होंने 2.60 लाख रुपये केशराज और 3.40 लाख रुपये मोहम्मद मोशीन के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों को पूरी रकम का भुगतान होने के बाद नियुक्ति पत्र लेकर वह ज्वाइनिंग के लिए गोरखपुर वन विभाग पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है, वहां से इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अस्पताल के महिला आवास में पुरुष कर्मचारी को कमरा देने पर विरोध, खाली कराने की मांग

 

संबंधित समाचार