बरेली: साल के पहले समाधान दिवस पर आईं 31 शिकायतें, पांच का मौके पर निस्तारण 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को एडीएम सिटी की अध्यक्षता में सदर तहसील में समाधान दिवस पर लोगों की समस्या को सुना गया। लोगों ने एडीएम सिटी के सामने अपनी समस्या सुनाईं।

इस दौरान उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों से समस्या का जल्द निस्तारण करने को कहा। समाधान दिवस पर तहसील सदर पर 31 शिकायतें आईं, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी आरडी पांडे ने बताया कि अन्य शिकायतों का संबधित विभाग के अधिकारियों को जल्द ही जांच कर समाधान करने की बात कही है। समाधान दिवस पर सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन से संबधित आईं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अस्पताल के महिला आवास में पुरुष कर्मचारी को कमरा देने पर विरोध, खाली कराने की मांग

संबंधित समाचार