मेरठ: अभी तो धरना शुरू हुआ है, मांगे बढ़ेंगी धरना भी बढ़ेगा- राकेश टिकैत

मेरठ: अभी तो धरना शुरू हुआ है, मांगे बढ़ेंगी धरना भी बढ़ेगा- राकेश टिकैत

मेरठ, अमृत विचार। दौराला फ्लाईओवर के नीचे चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरना स्थल पर शनिवार रात भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने, कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आगे की रणनीति बनाई। धरना स्थल पर राकेश टिकैत ने कहा कि जो भी अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करेगा और गलत भाषा का प्रयोग करेगा।

उसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी। कहा कि धरना अभी आरंभ हुआ है, धरने पर पांच नहीं अन्य मांगे भी बढ़ाई जाएंगी। धरना जारी रहेगा और गन्ना भुगतान, महंगी बिजली, मीटर लगना आदि का जब तक समाधान नहीं होगा विरोध जारी रहेगा।

आधे से अधिक सत्र बीतने के बाद भी गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हो सका है। वहीं, बहुत से मिलो ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। धरने पर उपेंद्र प्रधान, रविंद्र दौरालिया, आकाश चौधरी, मनोज त्यागी, पवन खटाना, मास्टर जगमोहन सिंह, मिंटू दौरालिया, लव भराला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-  मेरठ: 5 मिनट में पढ़े 817 शब्द, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस 2022 में दर्ज हुआ नाम