श्रीनगर में जी-20 कार्यक्रम होने की संभावना : अधिकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

श्रीनगर। श्रीनगर में इस साल मई में जी-20 कार्यक्रमों में से कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना के मद्देनजर जम्मू कश्मीर प्रशासन पहले से ही इंतजाम करने में लगा हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग कुडबराव पोले ने एक मीडिया एजेंसी से कहा कि जी 20 की अध्यक्षता भारत द्वारा संभाले जाने के तहत मध्य मई में कई कार्यक्रम होने जा रहे हैं । लेकिन तारीखें अब तक तय नहीं की गयी हैं।

ये भी पढ़ें:-भाजपा ‘गंगा’ की तरह है, पाप से मुक्ति पाने के लिए इसमें डुबकी लगाएं: माणिक साहा

उन्होंने कहा कि श्रीनगर जी-20 कार्यक्रमों में से किसी एक कार्यक्रम की मेजबानी कर सकता है जिसकी तैयारी हम पहले से कर रहे हैं। पोले ने कहा कि प्रशासन इस बड़े कार्यक्रम के वास्ते शहर को निखार रहा है क्योंकि इससे कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान मिलेगा और साथ ही घाटी की स्थिति के बारे में गलतफहमी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि  सभी बड़ी सड़कों और क्षेत्रों की मरम्मत करायी जा रही है। चूंकि फिलहाल हम सर्दी के महीनों से गुजर रहे हैं इसलिए कुछ कठिनाइयां हैं लेकिन जब यह कार्यक्रम होगा, तब तक हम तैयार रहेंगे।

श्रीनगर में विकास कार्य बड़ी तेजी से हो रहे हैं तथा निकास एवं सड़क परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। आम तौर पर कश्मीर में सर्दी के महीनों में तापमान हिमांक बिंदु पर आ जाने के कारण कोई विकास कार्य नहीं किया जाता है लेकिन जी20 कार्यक्रम की श्रीनगर द्वारा मेजबानी करने की संभावना के कारण सरकार ने इस बार इसमें कुछ रियायत रखी है। अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की मेजबानी कश्मीर के लिए गर्व का पल होगा क्योंकि इस केंद्रशासित प्रदेश में यह पहली जी 20 बैठक होगी।

ये भी पढ़ें:-भय और नफरत के खिलाफ है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ : राहुल गांधी

संबंधित समाचार