संभल: घर के ताले तोड़कर एक लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आभूषण व पीतल के बर्तन समेत सात हजार रुपये ले उडे़, परिजन पुत्री के घर गये हुए थे, सुबह हुई चोरी की जानकारी

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। सूने घर के ताले तोड़कर चोर जेवर, नगदी समेत करीब एक लाख का माल समेट ले गए। परिजन शहर में अपनी पुत्री के घर पर गये हुए थे। सुबह पड़ोसियों ने जब ताले टूटे देखे तो परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी मौका-मुआयना किया। 
      
 मोहल्ला राज निवासी मनीषा शर्मा अपने बेटे करन के साथ पुत्री के घर मोहल्ला अक्रूरजी पुरम गई हुई थीं। रात में परिजन वहीं पर रुक गए। बताते हैं कि रात को किसी समय चोरों ने घर को निशाना बना लिया। चोरों ने कमरे और अलमारी के ताले तोड़कर दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के 12 सिक्के, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल, मंदिर में रखे सात हजार रुपये, पीतल के सभी बर्तन, गैस सिलेंडर समेत करीब एक लाख का माल निकाल ले गए।

 दिन निकलने पर जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे तो मनीषा शर्मा को सूचना दी। घर आकर उन्होंने देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पीड़िता ने चोरी की तहरीर कोतवाल में दी है।

ये भी पढ़ें:- संभल: छाया के प्रेमी को भी अपनी हत्या का अंदेशा, कराई रिपोर्ट

संबंधित समाचार