मेरठ: पार्टी में धुएं का छल्ला बनाकर उड़ा रहे थे रईसजादे, छापेमारी में खुली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ, अमृत विचार। सिविल लाइन पुलिस ने ईव्ज चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर रविवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलता मिला। मौके से कई युवाओं को पकड़ने के साथ ही तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने ईव्ज चौराहे के पास स्थित फीस्ट फूड रेस्टोरेंट पर छापा मारा।

छापेमारी में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार का संचालन होता मिला। हुक्का बार में लगभग डेढ़ दर्जन युवा संगीत की धुन पर डांस करते हुए धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे। पुलिस को देखते ही युवाओं में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से सात नाबालिग लड़कों समेत 18 लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें, होटल का मैनेजर नदीम, कर्मचारी सैफ, राहुल शामिल थे। पुलिस ने नाबालिग लड़कों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।

जबकि, 10 लोगों का 34 एक्ट में चालान किया गया। मैनेजर नदीम के खिलाफ सिगरेट और तंबाकू वितरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नदीम ने शास्त्रीनगर निवासी आयुष शर्मा को होटल का संचालक बताया। नदीम ने बताया कि बर्थडे पार्टी में युवाओं को हुक्के भी परोसे गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - मेरठ: अभी तो धरना शुरू हुआ है, मांगे बढ़ेंगी धरना भी बढ़ेगा- राकेश टिकैत

संबंधित समाचार