लविवि दीक्षांत की तैयारियां तेज, कुलपति ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

विश्वविद्यालय पहली बार जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर में करेगा समारोह का आयोजन

अमृत विचार,  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। रविवार को विवि के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने द्वितीय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

लखनऊ विश्वविद्यालय पहली बार दीक्षांत समारोह पुराने परिसर के बजाय जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर में करने जा रहा है। दीक्षांत में किसी तरह की कमी न रहे, इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। कुलपति ने बताया कि द्वितीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बंधित लोगों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले शनिवार को विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक हुई, जिसमें तीन मुद्दों पर मुहर लगी। इसमें सबसे अहम मुद्दा दीक्षा समारोह में नए पदक शामिल करने का रहा। जिन पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र को अभी तक कोई पदक नहीं दिया जा रहा था, उनको भी इस बार शामिल करने की तैयारी है। दीक्षांत में इस बार कुल 188 मेडल दिए जाएंगे। साथ ही करीब 43 हजार विद्यार्थियों को डिग्री भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : जी-20 की तैयारी तेज, एलडीए करेगा सजावट व सुंदरीकरण

 

 

 

संबंधित समाचार