नाराज पत्नी नहीं उठा रही है फोन, एक माह पहले हुई है शादी ...सिपाही का अनोखा पत्र हुआ Viral

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज। UP Police... यूपी के महराजगंज जिले में अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरसअल पूरा मामला नौतनवां थाने का है। यहां पीआरवी (prv) में तैनात एक पुलिसकर्मी पत्नी को दिया वादा पूरा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देकर गुहार लगाई। आवेदन पत्र सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।

आवेदन पत्र में सिपाही ने लिखा है कि एक महीने पहले शादी हुई है। पत्नी से वादा किया था कि ड्यूटी से जल्द छुट्टी लेकर घर आऊंगा, लेकिन छुट्टी न मिलने से पत्नी काफी नाराज है। मोबाइल फोन (mobile phone) से पत्नी से संपर्क साधने पर नाराज पत्नी मोबाइल को मां के हाथों में पकड़ा दे रही है। नौतनवां थाना क्षेत्र में पीआरबी पर तैनात सिपाही 2016 बैच का है। वह मऊ जिले का रहने वाला है। 

अपर पुलिस अधीक्षक के नाम से भेजें गए आवेदन में सिपाही ने लिखा है कि पिछले माह ही उसकी शादी हुई है। विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला गया। अब छुट्टी नहीं मिल रही। इससे पत्नी नाराज हो गई है। बार-बार फोन से संपर्क साधने के बाद भी पत्नी बात नहीं कर रही है। फोन उठाकर बिना बात किए मोबाइल अपनी सास यानी मेरे मां को दे देती है।

सिपाही ने यह भी लिखा है कि मैंने पत्नी को वादा किया है कि भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा। कृपया 10 जनवरी से मुझे 7 दिन की कैजुअल लीव यानी सीएल देने की कृपया करें। मैं आपका आभारी रहूंगा। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है। सिपाही को भी उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर पांच दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: DJ बजाने के विरोध में दबंगों ने Major की गाड़ी को किया आग के हवाले

संबंधित समाचार