मेरठ: फार्म भरकर लौट रहे थे घर, कैंटर ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत
मेरठ, अमृत विचार। एक बाइक में कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार एक छात्र व छात्रा घायल हो गए। मामला मेरठ के कस्बा शाहजहांपुर का है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: पार्टी में धुएं का छल्ला बनाकर उड़ा रहे थे रईसजादे, छापेमारी में खुली पोल
कॉलेज में भरने आए थे फार्म
किठौर थाना क्षेत्र के गांव नंगली निवासी अवनीश गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी निवासी मोंटी (21) व रानी के साथ किठौर में फॉर्म भरवाकर गांव नानपुर स्थित आरआईटी कॉलेज जा रहे थे। शाहजहांपुर कस्बे में शराब के ठेके के पास उनकी बाइक में कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा मोंटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि छात्र अवनीश व छात्रा रानी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में मचा कोहराम
किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि घायल छात्र-छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि, मृतक छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन किठौर के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें- मेरठ: अभी तो धरना शुरू हुआ है, मांगे बढ़ेंगी धरना भी बढ़ेगा- राकेश टिकैत
