बस हादसा होने पर बरेली डिपो के यातायात निरीक्षक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप, 25 सवारी से कम वाली बस हुई थी हादसे का शिकार

बरेली, अमृत विचार। मुख्यालय के निर्देशों का पालन नहीं करने पर बरेली डिपो के यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आरएम की इस कार्रवाई से रोडवेज कर्मचारी भी सकते में आ गए हैं। यातायात निरीक्षक पर ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप है।

शासन की ओर से कोहरा अधिक होने पर 25 से कम सवारी होने पर बस का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए गए थे। आरोप है कि उसके बाद भी बरेली डिपो के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता की। गजरौला के मेला रेस्टोरेंट के सामने 8 जनवरी को रात में पीलीभीत डिपो की बस का एक्सीडेंट हुआ था। 

हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई थी। हालांकि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई थी। बस में 25 से कम यात्री थे। राजेश कुमार टोल प्लाजा पर तैनात थे। यातायात निरीक्षक की लापरवाही यह मानी गई कि मुख्यालय के निर्देश का पालन राजेश कुमार ने नहीं कराया। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते यातायात निरीक्षक को निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कमीशन के खेल की फिर होगी जांच, कमेटी गठित

संबंधित समाचार