कोहरे के चलते बेगमपुरा 12, किसान एक्सप्रेस 11 घंटे रही लेट
ठंड में दोहरी मार झेल रहे यात्री, स्टेशन पहुंचने के बाद लौट रहे घर
ट्रेनों की देरी से रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, नहीं सुधर रहा रेल संचालन
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे व शीतलहर के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित चल रहा है। ट्रेनें रेंग-रेंग कर चल रही हैं। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 से 12 घंटे के विलंब से गंतव्य पहुंच रही हैं। सोमवार को भी ट्रेनों का संचालन बेपटरी रहा।
बेगमपुरा एक्सप्रेस 12 घंटे तो 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चारबाग स्टेशन पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते भीषण शीतलहर में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के अत्यधिक देरी होने पर यात्री स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी मायूस होकर घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
सोमवार को वाराणसी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोटा पटना, गोरखधाम, लखनऊ मेल, शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत चार दर्जन ट्रेनें एक से लेकर 10 घंटे तक देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12356 अर्चना एक्सप्रेस 9 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 10:30 घंटे, 13308 किसान एक्सप्रेस 10 घंटे, 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 9:30 घंटे, 12572 हमसफर एक्सप्रेस 7 घंटे, 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 6 घंटे, 13152 सियालदह एक्सप्रेस 6 घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 6:15 घंटे, 22355 चंडीगढ़ सुपरफास्ट 5:30 घंटे, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 4:30,15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस 7 घंटे, 12183 प्रतापगढ़ सुपरफास्ट 5 घंटे, 22411 एसी सुपरफास्ट 2:30, 13483 फरक्का एक्सप्रेस 3:30 घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : आगामी 16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं
