Kanpur Job Fair : 175 पदों के लिए आज लगेगा रोजगार मेला, तीन कंपनियां लेंगी युवाओं का साक्षात्कार
Kanpur Job Fair कानपुर के सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला।
Kanpur Job Fair कानपुर के सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को 175 पदों के लिये रोजगार मेला लगेगा। इसमें तीन कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Job Fair सेवायोजन कार्यालय मेला के माध्यम से लगातार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए मेले का आयोजन कर रहा हैं। 10 जनवरी को कार्यालय में फिर रोजगार मेला लगेगा। इसमें तीन कम्पनियां भाग लेंगी। विभाग ने 175 से अधिक बेरोजगारों को जॉब नौकरी देने की योजना बनाई है। कार्यालय में पंजीकृत सभी आवेदकों के मोबाइल पर साक्षात्कार के लिए संदेश भेजा जा रहा है।
सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि विभाग लगातार कम्पनियों से तालमेल करके रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। कई नामी कम्पनियां मेले में आकर युवाओं को जॉब लेटर दे चुकी है। विभाग समय-समय पर पंजीकृत बच्चों को नौकरी दिलाने का प्रयास करता है।
इस साल का पहला रोजगार मेला 10 जनवरी को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए तीन कंपनियां यजाकि इंडिया, पीपल ट्री, साइन सर्विस ग्रुप भाग लेंगी। जो 175 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेंगी। कार्यालय में पंजीकृत सभी लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजकर मेले में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा हैं।
कार्यालय में सुबह दस बजे से साक्षात्कार चालू होगा। देरशाम तक चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। जो कम्पनियां तत्काल जॉब लेटर नहीं देगी। उन चयनित आवेदकों को मेल या फिर पंजीकृत मोबाइल पर लेटर भेजा जायेगा।
