Raebareli: 14 साल से बेटे के इंतजार में पथरा गई बूढ़ी मां की आंखे, CM से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। पैसा कमाकर घर की खुशियां खरीदने की चाहत लेकर विदेश गया युवक दुनिया की भीड़ में खो गया है। 14 साल से जिगर के टुकड़े की इंतजार में बूढ़ी मां की आंखे पथरा गई है। इस बेबस , लाचार मां ने सूबे के मुख्यमंत्री से बेटे के लिए गुहार लगाई है। मां की उम्मीदें अभी कायम है। उसे भरोसा है कि यदि सरकार चाहे तो उसका बेटा वापस आ सकता है।

सऊदी अरब में पैसा कमाकर घर को सवांरने की चाहत लेकर विदेश गया युवक 14 वर्ष बाद भी वापस घर नहीं लौटा। अब उसके परिजनों को किसी अनहोनी को लेकर चिंता सता रही है। बूढ़ी बीमार मां दर दर अपने जिगर के टुकडे को वापस अपने पास देखने के लिए लोगों की मदद मांग रही है। मां ने अपने जिगर के टुकड़े की सकुशल वतन वापसी के लिए प्रदेश के मुखिया से गुहार लगाई है।

शहर कोतवाली के पूरे कप्तान निवासी अशोक कुमारी ने बताया कि उनका बेटा विपिन कुमार 29 सितंबर 2009 को अकोहरी गांव निवासी वीरेंद्र यादव के साथ सऊदी अरब गया था। वह अपना काम सही ढंग से कर रहा था और घर परिवार से बातचीत भी उसकी हो रही थी, लेकिन अचानक इस परिवार में धुंध सी छा गई। जब 1 मई 2014 को विपिन का फोन आखिरी बार अपने परिवार के पास आया।

उसके बाद से उसकी आवाज सुनने के लिए उसकी बूढ़ी मां के कान तरस गए और आंखें पथरा गई। आठ वर्षों का लंबा समय बीतने के बाद युवक का घर वालों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। ऐसी हालत मे अब घर वालों को किसी अनहोनी को लेकर शंका सता रही है। अशोक कुमारी का मंगलवार को एक वीडियो जारी हुआ जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेटे के सकुशल वतन वापसी की गुहार लगाई है।

कोविड से पहले दो बार सरकार से लगाई जा चुकी है गुहार
बीमार मां ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पहले उसने दो बार रजिस्ट्री कर सरकार से बेटे की वतन वापसी की गुहार लगाई है। लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी क्योंकि उसके पत्रों के जवाब में कोई भी जवाब नहीं मिला। वही अब उसके पास पैसे नहीं है कि अपने बेटे की खोजबीन कर सके फिलहाल उसने सरकार से बेटे की वापसी की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:-7189 महिला स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, High Court के फैसले से UP सरकार को राहत

संबंधित समाचार