पीलीभीत: नामजद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिनाया गुडवर्क, एसपी बोले- दो दिन में टीम ने की गिरफ्तारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। देहरादून के नेत्र सहायक की निर्मम हत्या करने वाले रसोइया की गिरफ्तारी दर्शाने के बाद एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए टीम का गुडवर्क गिनाया। हत्या बेटी से की जा रही छेड़छाड़ के बाद आक्रोशित होकर रसोइया ने ही की थी। इतना ही नहीं फावड़ा मारकर हत्या करने के बाद नेत्र सहायक के गुप्तांग पर वार किए गए थे। पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश करके हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: किसानों ने बंद कराई चीनी मिल, केनयार्ड में टेंट लगाकर धरना शुरू

हजारा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के निवासी सूर्य प्रकाश यादव देहरादून में नेत्र सहायक पद पर तैनात थे। वह परिवार समेत वहीं रहते थे। रामनगर में स्थित आवास का काम कराने के लिए 23 दिसंबर को पीलीभीत में पैतृक गांव आए थे। जहां उनका शव अपने ही मकान में लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस ने बेटे की ओर से रसोइया पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी।

इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में सामने आया था कि मृतक नेत्र सहायक रसोइया की बेटी पर बुरी नजर रखता था। खाना पहुंचाने के दौरान छेड़छाड़ की गई थी। इसी को लेकर प्लानिंग के तहत रसोइया ने हत्या कर दी। मंगलवार को एसपी अतुल शर्मा, सीओ ज्योति यादव ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया।

एसपी ने यह भी बोला कि दो दिन में टीम ने खुलासा कर दिया। उसके बाद हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया। बेटी से की जा रही छेड़छाड़ के आक्रोश में हत्या की बात निकली। पुलिस के अनुसार, रसोइया ने पहले फावड़े से नेत्र सहायक की हत्या कर दी। मरने के बाद आरी से गुप्तांग पर वार किए थे। एसपी ने बताया कि दो दिन के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त, 17 साल की सजा काटकर छूटे फरीदपुर के प्रेमप्रकाश की निकली लाश

संबंधित समाचार