पीलीभीत: नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त, 17 साल की सजा काटकर छूटे फरीदपुर के प्रेमप्रकाश की निकली लाश
एक दिन पहले देवहा नदी में उतराता मिला था शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। एक दिन पहले बीसलपुर क्षेत्र में देवहा नदी में मिले शव की पहचान हो गई। शव बरेली के फरीदपुर इलाके के एक युवक का निकला, जोकि चंद दिन पहले ही हत्या के मामले में 17 साल की सजा काटकर छूटा था। इसकी सूचना मिलने पर आए परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नेत्र सहायक हत्याकांड का खुलासा, मेरी बेटी पर रखते थे बुरी नजर इसलिए कर दी हत्या
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूला के पास से देवहा नदी गुजर रही है। सोमवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव देवहा नदी में उतराता मिला था। चौकीदार की सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी थी। शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। शव का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया था। जिसके बाद शव की पहचान हो गई।
शव बरेली जनपद के फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौरेरा निवासी प्रेमप्रकाश उर्फ पिंकू का निकला। मंगलवार सुबह भाई कुलेंद्र सिंह ने शव देख पहचान की। इस दौरान हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिवार से जानकारी करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
देवहा नदी में शव मिला था। उसकी शिनाख्त कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन से किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी--- प्रवीण कुमार, कोतवाल।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: किसानों ने बंद कराई चीनी मिल, केनयार्ड में टेंट लगाकर धरना शुरू
