कोल इंडिया ने नौ कोयला खान परियोजनाओं के लिये स्वीकृति पत्र किया जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने नौ कोयला खनन परियोजनाओं के लिये स्वीकृति पत्र जारी किया है। करीब 12.7 करोड़ टन क्षमता वाली इन खदानों का विकास खान विकासकर्ता-सह-परिचालकों (एमडीओ) के जरिये किया जाएगा। इसके अलावा, छह अन्य खान परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। 

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कोल इंडिया एमडीओ के जरिये 15 नई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें 20,600 करोड़ रुपये निवेश प्रस्तावित है। यह निवेश मुख्य रूप से जमीन अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना में होगा।’’ कुल 15 परियोजनाओं में 11 ‘ओपनकास्ट’ यानी खुली खदान परियोजनाएं और चार भूमिगत खदानें हैं। खुली खदानों में कोयला भंडार 16.5 करोड़ टन होने का अनुमान है। 

मंत्रालय ने कहा कि उसका उद्देश्य खुली वैश्विक निविदाओं के माध्यम से कोयला खदानों में प्रतिष्ठित एमडीओ को शामिल करना है, ताकि घरेलू कोयले का उत्पादन बढ़ाया जा सके और आयात पर निर्भरता को यथासंभव कम किया जा सके। खान विकास करने वाले और परिवालक स्वीकृत खनन योजना के अनुसार कोयले का उत्खनन और वितरण करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- केंद्र जोशीमठ में करेगा सूक्ष्म भूकंपीय निगरानी प्रणाली स्थापित: जितेंद्र सिंह 

संबंधित समाचार