लखनऊ: वकीलों के प्रदर्शन को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मोहनलालगंज में वकीलों की पिटाई के मामले में लखनऊ पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए  लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में सब इंस्पेक्टर राजकुमार और विजय कुमार सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आज लखनऊ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की तरफ से कमिश्नरेट पुलिस का पुतला फूंकने की बात कही गई थी। जिसके मद्देनजर पुराना हाई कोर्ट चौराहा यानी कि स्वास्थ्य भवन चौराहे पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 

दरअसल आरोप है कि मोहनलालगंज क्षेत्र में दोनों  पुलिसकर्मियों ने सड़क दुर्घटना के बाद अधिवक्ताओं की पिटाई कर दी थी। जब इसके विरोध में अधिवक्ता आक्रोशित हुए। जिस पर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंकने तथा नेशनल हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने 300 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इन सब बातों से नाराज अधिवक्ताओं ने एक बार फिर स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन करने तथा कमिश्नरेट पुलिस का पुतला जलाने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें -  लखनऊ: फिर Active हुआ अश्लील वीडियो से उगाही का गैंग, युवक से Video Viral की धमकी देकर लाखों ठगे

संबंधित समाचार