रायबरेली: ऊंचाहार के युवक की हरियाणा में संदिग्ध मौत , हत्या का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, ऊंचाहार(रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पचखरा गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
      
गांव निवासी रतनलाल अपनी पत्नी सीमा के साथ हरियाणा प्रदेश के गन्नौर शहर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। जहां रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पड़ोस में रह रहे गांव के ही कुछ लोग वाहन से शव लेकर बुधवार की सुबह गांव पहुंचे। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। अभी तक किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: बीएसए के आदेश की अनदेखी पर हो सकती है बेसिक शिक्षा के लिपिक पर कार्रवाई  

संबंधित समाचार