अयोध्या: बीएसए के आदेश की अनदेखी पर हो सकती है बेसिक शिक्षा के लिपिक पर कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के आदेशों की अनदेखी करने वाले लिपिकों की शामत आएगी। बीएसए ने चेतावनी दी है कि लिपिक तैनाती स्थल वाले ब्लाक में जाकर काम करें। बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएं। अन्यथा कठोर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं।

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि 30 सितंबर को जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए थे। कहा था कि बीएसए कार्यालय में कार्यरत समस्त लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम करने वाले समस्त लिपिक, मुख्यालय में कार्यरत समस्त लिपिक भी बीएसए दफ्तर में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाएं। अन्य बिल लिपिक जिनके पास जनपद स्तरीय पटल नहीं है वह अपनी उपस्थिति ब्लाक क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मशीन के माध्यम से दर्ज कराएंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। हाजिरी के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जाएगा। 

बीएसए ने जारी पत्र में कहा है कि डीएम के निर्देश का कर्मचारी कड़ाई से पालन करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने ब्लाक के लिपिकों की अपने दफ्तर में हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करें। जो बिल लिपिक ब्लाक में पहुंचकर काम न करें उनके खिलाफ कार्रवाई करें। अन्यथा उन्हें भी इसके लिए उत्तरदायी माना जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: वकीलों के प्रदर्शन को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस 

संबंधित समाचार