बरेली: इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे
बरेली, अमृत विचार। जिला प्रशासन की तरफ से आज कलेक्ट्रेट में दस दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गए। इससे पहले भी शासन की तरफ से 50 दिव्यागजनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया शासन ने 180 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल देने का लक्ष्य दिया था। जिसमें आज दस लोगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बाबा ओंकार नाथ ने किया था बाबा भूपेंद्र नाथ का मर्डर, गद्दी कब्जाने के लिए घटना को दिया अंजाम
इससे पहले 80 लोगों के लिए इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का वितरण किया जा चुका है। इसमें सभी पात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जो पात्र 80 फीसदी दिव्यांग हैं। उनको इसका वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी को हेलमेट का वितरण भी किया गया। ट्राई साइकिल पाकर यह लोग बहुत खुश हैं। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन्हें फाइनेंस की व्यवस्था करा कर रोजगार भी शुरू कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: तीन दिन तक उत्तराखंड के रंग में रंगा नजर आएगा शहर
