बरेली: बाबा ओंकार नाथ ने किया था बाबा भूपेंद्र नाथ का मर्डर, गद्दी कब्जाने के लिए घटना को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के परा मोहल्ले में मंगलवार को दशवा स्थल में बने कमरे में रह रहे बाबा का खून से लथपथ शव मिला था। वहीं अब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा कर दिया है। बता दें बाबा की हत्या उनके चेले ओमकार नाथ ने गद्दी कब्जाने के लिए किया था। पुलिस ने आरोपी बाबा को पहले दिन से ही हिरासत में ले लिया था। मोहल्ला परा परा स्थित जय मां काली शमशान भूमि में रहने वाले बाबा भूपेंद्रनाथ की मंगलवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दोपहर 12 बजे उनका शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा मिला था। बाबा का गला काटने के बाद पेट पर चाकू से वार कर उनकी हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन दिन तक उत्तराखंड के रंग में रंगा नजर आएगा शहर

इस मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। शुरुआती जांच में डॉग स्क्वायड टीम का डॉग बाबा के चेले ओंकार नाथ के कमरे तक पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने श्मशान में ही रहने वाले मृतक बाबा भूषण नाथ के चेले ओंकार नाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि चेले नहीं अपने गुरु की हत्या की है। पुलिस ने बताया कि भुता के रहने वाले आरोपी बाबा ने गद्दी कब्जाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: द्वारकेश चीनी मिल के GM के आवास से लाखों की चोरी, CCTV की केबिल काटकर वारदात को दिया अंजाम

 

संबंधित समाचार