बरेली: द्वारकेश चीनी मिल के GM के आवास से लाखों की चोरी, CCTV की केबिल काटकर वारदात को दिया अंजाम

बरेली: द्वारकेश चीनी मिल के GM के आवास से लाखों की चोरी, CCTV की केबिल काटकर वारदात को दिया अंजाम

फरीदपुर, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरों ने मंगलवार की देर रात द्वारिकेश चीनी मिल के जीएम अनिल सिंह के आवास में सेंध मारी कर दी। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की केबिल काटकर चोरी को अंजाम दिया। चोर उनके घर से कई लाख रुपए के जेवरात समेत नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।

जीएम की विदेश में रहने वाली बेटी की शादी की तैयारियां चल रही हैं। शादी के लिए बनवाए जेवरात भी चोर ले गए। चोरों ने रिवॉल्वर छोड़ दिया। चीनी मिल के अधिकारियों के कैंपस में चाक-चौबंद सुरक्षा को भेद कर घटना की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच ही। फील्ड यूनिट ने फिंगर प्रिंट भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: तीन दिन तक उत्तराखंड के रंग में रंगा नजर आएगा शहर