शादीशुदा युवक ने धोखे से रचाई दूसरी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हकीकत सामने आने पर आरोपी ने दूसरी पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाला

पीड़िता की शिकायत पर मदेयगंज कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

अमृत विचार, लखनऊ। मदेयगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। जहां एक शादीशुदा शख्स ने दूसरी शादी रचा डाली। करीब दो साल तक वह पत्नी से सच्चाई छिपाता रहा। जब दूसरी पत्नी को पति की हकीकत पता चली तो उसके पैरों से जमी खिसक गई। इस पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मदेयगंज कोतवाली में शिकायत देते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

मदेयगंज थानाक्षेत्र रुपपुर खदरा निवासिनी रुबी के मुताबिक, साल 2018 में उसकी जान पहचान गोमतीनगर जियामऊ के रहने वाले देशराज से हुई थी। आरोप है कि देशराज ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था और वह अक्सर उसे घर पर आने-जाने लगा। परिवार वालों की सहमति व उनकी मौजदूगी में साल 2019 में उसने चंद्रिका देवी मंदिर में देशराज से शादी की थी। शादी के दो साल बाद उसके सामने पति की पोल खुल गई कि देशराज पहले से शादीशुदा है। इसके बाद से ससुराल पक्ष वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि सितम्बर 2022 में ससुराल वाले ने प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया।  जिसके बाद पीड़िता ने मदेयगंज कोतवाली में शिकायत देते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस सम्बन्ध में मदेयगंज थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति देशराज समेत सास श्यामादेवर, रघुराज, प्रमोद और पथिराज के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : किशोरी की हत्या, सगी बहन का प्रेमी निकला कातिल

संबंधित समाचार