नैनीताल: बोले राजपाल यादव, उत्तराखंड मेरी मौसी का घर...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। राहुल पॉल के निर्देशन में बन रही एमबापे फ़िल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने बुधवार को बलरामपुर हाउस में शूटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।

उत्तराखंड को वह मौसी का घर समझते हैं इसलिए उनको यहां से खास लगाव है और कई बार वह शूटिंग व निजी दौरे पर भी नैनीताल पहुंच चुके हैं। कहा कि इस फिल्म में अधिकांश स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। कलाकारों के साथ काम करने का उनका सपना था जो इस फ़िल्म के जरिए पूरा हुआ है।

राजपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में फ़िल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। टॉलीवुड व बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर कहा कि इन दोनों क्षेत्रों के फिल्म निर्माता एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इन दोनों का आपसी सहयोग भविष्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विश्व स्तर पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब होगा।

पठान फ़िल्म के विरोध पर उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना मत है इसमें वे कुछ नहीं कह सकते। टॉलीवुड व बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर साउथ इंडस्ट्री नहीं होती तो उनका इतना लंबा बायोडाटा नहीं होता।

अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई सालों से प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में उन्हें सफलता भी मिली है। इस कार्य से राज्य की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही आय के श्रोत भी बढ़ेंगे। 

संबंधित समाचार