शाहजहांपुर: IIA ने की बैठक, सूक्ष्म और लघु उद्योगों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन
26 जनपदों के 100 से अधिक चैप्टर प्रतिनिधियों ने दर्ज कराई उपस्थिति
शाहजहांपुर, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन विभिन्न देश-प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए उद्यमियों ने मंथन आईआईए 2.0 के अंतर्गत राज्य और देश में वर्तमान परिवेश पर गहन चर्चा की। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से उद्यमियों को उपयोगी तकनीकी के प्रति प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में एसोसिएशन से जुड़े 26 जनपदों के 100 से अधिक प्रतिनिधि जुटे हैं।
शाहजहांपुर चैप्टर की मेजबानी में शहर के ग्रैंड आर्क होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन सूक्ष्म और लघु उद्योगों के संचालन में सामने आ रहीं समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान पर गहन मंथन हुआ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि आईआईए पिछले चार दशकों से सूक्ष्म और लघु उद्योगों के हित में कार्य कर रही है और उद्योगों के संचालन में आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से सरकारों के सामने उठाती रही है।
संगठन के सामूहिक प्रयास से काफी हद तक सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि जहां पहले सरकार अपनी नीतियां हमें बताया करती थी, वहीं आज संगठन के वर्चस्व के कारण सरकार अपनी नीतियों को बनाते समय हमारे प्रतिनिधियों को न सिर्फ चर्चा में शामिल करती है, वरन सुझाव भी मांगती है और उन पर आमल किया जाता है।
राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल ने कहा कि उद्यमियों को उद्योग चलाने के लिए सामने आने वाली समस्याओं का समाधान जरूर निकाला जाएगा। समस्याओं का समाधान संगठन की एक जुटता में ही संभव है। इस अवसर पर प्रस्तावित पारित हुआ कि यदि सरकार उद्योगों को जमीन मुहैया कराने में असमर्थ है, तो प्राइवेट औद्योगिक पार्कों का स्वयं निर्माण किया जाए। इसके लिए संगठन की ओर से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यशैली को और प्रभावशाली बनाने के लिए सभी से सुझाव भी मांगे गए।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, देवरिया, रायबरेली, बरेली समेत गई अन्य जनपदों के चैप्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहे। व्यवस्था में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, शाहजहांपुर इकाई के चेयरमैन शुभम खन्ना, सचिव गुरजीत सिंह मोंगा, मंडलीय चेयरमैन अभिनव ओमर, कोषाध्यक्ष हेमंत रोहरा, वाइस चेयरमैन रोहित गोयल, सह सचिव अंकित गुप्ता, विकास अग्रवाल, विनम्र अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
मंथन कार्यक्रम में उठीं ये समस्याएं
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले मेहमान उद्यमियों ने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। मुख्य रूप से समय पर और पर्याप्त ऋण की अनुपलब्धता, उद्योगों के लिए बुनियादी ढांचे की कमी, तकनीकी अप्रचलन, कच्चे माल की सीमित उपलब्धता, मार्केटिंग की समस्या, बड़े पैमाने के उद्योगों और आयात के साथ प्रतिस्पर्धा, स्थानीय करों का बोझ जैसी समस्याएं प्रमुखता से छाई रहीं।
