छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने हेलीकाप्टर के उतरते समय की फायरिंग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सर्चिंग पर निकले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन को लेकर आपरेशन रवाना हेलीकाप्टर के उतरते समय नक्सलियों ने उस पर लक्ष्य रखते हुए फायरिंग की,लेकिन जवाबी कार्यवाई के बाद भाग गए।

ये भी पढ़ें - भूपेश बघेल ने किए भगत बाबा और शीतला मां के दर्शन

सीआरपीएफ के छत्तीसगढ़ सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार बीजापुर सुकमा एवं तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज सीआरपीएफ की कोरबा बटालियन की टुकड़ी हेलीकाप्टर द्वारा फारवर्ड आपरेटिंग बेस भेजी गई थी।

इस हेलीकाप्टर के उतरते समय नक्सलियों ने फायरिंग की जिसका कोबरा जवानों ने तुरंत कड़ा जवाब दिया। जवाबी कार्यवाई के बाद नक्सली भागने को मजबूर हो गए।नक्सलियों की फायरिंग से कोई हताहत नही हुआ है।नक्सलियों को हुए नुकसान की सूचना हासिल करने की कोशिश की जा रही है।क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

सीआरपीएफ ने गोलीबारी में हेलीकाप्टर को नुकसान पहुंचने या नही पहुंचने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही दी है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक नक्सली कमांडर हिड़मा को टारगेट में रखकर कोरबा बटालियन के जवान आपरेशन के लिए रवाना हुए थे।जब फोर्स जवाबी कार्रवाई कर रही थी, तो नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर को घेरकर उस पर हमला किया फायरिंग की इससे हेलीकॉप्टर को काफी क्षति पहुंची है।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : कुएं में गिरे हाथी को जेसीबी की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया 

संबंधित समाचार