पीलीभीत: जीजाबाई और स्वामी विवेकानंद जयंती पर हिंदू जागरण मंच ने निकाली शोभायात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। हिंदू जागरण मंच की ओर से गुरुवार को जीजाबाई एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। कई जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

गौरी शंकर मंदिर से यात्रा शुरू हुई। जिसके बाद आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा, कोतवाली तिराहा, ड्रमंड गंज चौराहा,चावला चौराहा, गैस चौराहा, छतरी चौराहे होते हुए उर्मिल बरात घर में जाकर संपन्न हुई। डीजे और ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए युवा चल रहे थे।  हिंजामं जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा,  वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष स्वाति मिश्रा अपनी टीम के साथ शामिल हुए। यात्रा में नारी शक्ति का परिचय भी दिया गया। 

बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लोगों को जागरूक करते रहे। शिवाजी महाराज, जीजाबाई, स्वामी विवेकानंद के रूप धारण किए युवा खासा मनमोहक दिखे।  बच्चों को फल भी बांटे गए।  इस मौके पर ऋषि कनौजिया, आशीष लोधी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत की देसी शराब की दुकानों में चोरी कर रहा था बरेली का गिरोह, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार