जिंदगी खत्म करना चाहते थे पूर्व भारतीय बास्केटबॉल कप्तान जगदीप, बताई ये बड़ी वजह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बास्केटबॉल कप्तान जगदीप सिंह बैंस पीठ की चोट के कारण तीन साल तक बिस्तर पर पड़े रहे और करियर के लिये खतरा बनी इस चोट से वह इतने परेशान हो गये कि उनके मन में जीवन खत्म करने का विचार भी आया था। चीन में 2012 में ‘थ्री ऑन थ्री’ टूर्नामेंट के दौरान वह दर्द के कारण कोर्ट पर गिर पड़े थे और इस ‘स्लिप डिस्क’ के कारण उन्हें तीन साल बिस्तर पर गुजारने पड़े थे।

 पर 2016 में उन्होंने सर्जरी करायी और अब यह 37 साल का खिलाड़ी नयी एलीट प्रो बास्केटबॉल लीग में मुंबई स्टार्स के लिये खेलने के लिये तैयार है। बैंस ने गुरूवार को पीटीआई से कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर था, मैं हिल डुल भी नहीं सकता था। दर्द असहनीय था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इतना परेशान हो गया था कि मैं अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था क्योंकि मैं इस तरह नहीं रहना चाहता था। ’’

 राजस्थान के गंगानगर के बैंस ने कहा, ‘‘मेरी तभी शादी हुई थी और मेरी पत्नी मेरे लिये मजबूत बनी रही जिसकी वजह से ही मैंने आत्महत्या का विचार त्याग दिया। मेरी जिंदगी उसकी वजह से ही है।’’ सर्जरी के तीन महीने बाद ही उन्होंने वापसी की और वह यूबीए लीग के पहले सत्र में खेले। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (यूबीए लीग) मेरी उबरने में काफी मदद की और मुझे मानसिक व आर्थिक मदद मुहैया करायी। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।’’ लेकिन वह राष्ट्रीय महासंघ की अनदेखी को कभी नहीं भुला सकेंगे। वह एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और कई एशियाई चैम्पियनशिप सहित 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:- जब मैदान में गिरने लगी राख, मैच छोड़कर बाहर भागे भारतीय खिलाड़ी !

संबंधित समाचार