हरदोई: गांजा बेंचने जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

चलाए जा रहे पुलिस अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी

अमृत विचार, हरदोई। पुलिस के आपरेशन चक्रव्यूह के तहत नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। उसी के चलते बुधवार रात गांजा ले कर उसकी तस्करी करने जा रहे तस्कर को दबोच लिया गया। उसके पास से करीब 1150 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर की पुलिस आपरेशन चक्रव्यूह के तहत बुधवार की रात गश्त कर रही थी। उसी बीच बावन रोड पर मारवाड़ी ढाबा के पास शहर के मोहल्ला भट्ठापुरवा निवासी कुलदीप गुप्ता उर्फ कुल्ली को अंधेरे में छिपते-छिपाते हुए जाते देखा गया, पुलिस के रोकने-टोकने पर उसने भागने की कोशिश की,तभी पुलिस जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1150 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक वह गांव-गिरावं के इलाकों में गांजे की तस्करी करता है। उसके गैंग में उसके कुछ और भी साथी है,जिनका पता लगाया जा रहा है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गांजा बेंचने वाले कुलदीप को जेल भेजा गया है। वह कहां से गांजा लाकर कहां-कहां जाता था ? इसका भी सुराग़ लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- हरदोई: ताले तोड़ कर चोर खंगाल ले गए मकान

संबंधित समाचार