Symphony of Ganga में शामिल हुए सीएम योगी, Cruise यात्रियों को दी शुभकामनाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कल PM मोदी करेंगे यात्रा का शुभारम्भ 

वाराणसी, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अभी वाराणसी में हैं। यहां सीएम योगी ने गंगा विलास क्रूज के यात्रा स्थल और रुट का जायजा लिया। अभी सीएम योगी काशी विश्वनाथ में आयोजित सिम्फनी ऑफ गंगा कार्यक्रम में मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में गंगा विलास क्रूज में यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटक भी मौजूद हैं। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से किया गया है। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सीएम योगी ने सभी काशीवासियों और प्रदेशवासियों की तरफ से क्रूज के यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में पचास से ज्यादा मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर करना अपने आपमें एक अलग ही अनुभव है। 

गौरतलब है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी गंगा विलास क्रूज को बांग्लादेश की यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये क्रूज तकरीबन 54 दिन में लगभग 3200 किलोमीटर की यात्रा देश की नदियों में तय करेगा। ये क्रूज देश के पांच राज्ज्यों से होकर गुजरेगा। इस दौरान यात्री कई हेरिटेज साइट देख सकेंगे।    

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव पर डिप्टी CM केशव मौर्य का हमला,बोले- Cruise और नाव का फर्क नहीं आता है समझ

संबंधित समाचार