अयोध्या: शहजादी फातिमा जहरा की विलादत पर हुए जश्न, मांगी दुआएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा की एकलौती बेटी शहज़ादी फ़ातिमा ज़हरा की विलादत पर जामा मस्जिद में शुक्रवार की सुबह दुआ ए नुदबा और जश्ने विलादत का आयोजन किया गया। मौलाना जाफर रज़ा आबिदी साहब इमाम ए जुमा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बाद दुआ जश्न ए ज़हरा का कार्यक्रम किया गया।

जिसमें शायर चंदन सानेहाल, जलाल हैदर, कुमैल आबिदी, इमरान ज़ैदी, हसन रज़ा, अमानत हुसैन, अर्श अब्बास, मोहम्मद हसनैन व अली हैदर ने अपने क़लाम के ज़रिये इमाम ए ज़माना की खिदमत मे मुबारकबाद पेश किया। इस मौके पर मौलाना वसी हसन खां ने अपने बयान में कहा कि शहज़ादी की अज़मत में वो खड़ा हो जाता था जिसके सदक़े मे ये कायनात बनी। वो अपने तख्त को छोड़कर हट जाते थे और शहज़ादी को वहां बैठा देते थे।

आज उस शहज़ादी की विलादत है। उन्होंने दुआ ए नुदबा का एहतेमाम करने वाले मोमनींन की हौसला अफज़ाई किया। समापन पर मरहूम इब्ने हसन पेश नमाज़ साहब व जुमला मरहूमीन के लिए सूरा ए फ़ातेहा व दुआ ए मगफेरत कराई गयी।

यह भी पढ़ें:-Goodbye Sharad Yadav: शरद यादव के निधन पर मायावती ने जताया दुख, परिवार के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

संबंधित समाचार