Bahraich News: बहराइच पुलिस ने गैंगस्टर के तीन अपराधियों को भेजा जेल
अमृत विचार, बहराइच। जिले के सुजौली पुलिस ने गैंगेस्टर में फरार चल रहे तीन अपराधियों को हाइवे मार्ग से पकड़ लिया। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों पर गैंगस्टर का केस मोतीपुर थानाध्यक्ष ने दर्ज कराया है। जिले में आसन्न नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर क्षेत्र के तीन अपराधियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। डीएम के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया।
प्रभारी निरीक्षक सुजौली राजेश कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार और राजेश कुमार राणा की टीम ने नानपारा लखीमपुर मार्ग से राजापुर कतरानिया निवासी रांगीलाल पुत्र तूफानी, जनार्दन पुत्र हितई और राम निवास पुत्र रंगीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि अपराध के द्वारा अर्जित संपत्ति की कुर्की के लिए भी कार्यवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-Bahraich News: बैराज में सीबी बदलने पहुंचे कर्मी की ओर बढ़ा अजगर, भागकर बचाई जान
