Sultanpur Incident: एसयूवी की चपेट में आने से छात्र की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर एसयूवी की चपेट में आने से बाइक सवार बी-फार्मा के एक छात्र की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोसाईगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरपी रावत ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई यह घटना थाना क्षेत्र के फरीदीपुर के निकट हुई। 

उन्होंने बताया कि बस्ती जिले के सुकरौली परशुराम निवासी गोविंद शर्मा (23) गोसाईगंज के फरीदीपुर स्थित केएनआईएमटी में बी-फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था और वह कॉलेज के छात्रावास में रहता था। छात्रावास से चार छात्र दो बाइक पर बैठकर कॉलेज के पास स्थित ढाबे पर भोजन करने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर गोविंद और हर्षवर्धन बैठे थे। ढाबे के पास गोविंद की बाइक को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी जिससे गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हर्षवर्धन को मामूली चोटें आईं। 

घायल छात्रों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या हनुमानगढ़ी को लेकर मुख्‍य सचिव ने दिए ये अहम निर्देश, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

संबंधित समाचार