छत्तीसगढ़: मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही पर डेढ़ सौ शिक्षकों पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए मध्याह्न भोजन योजना के बेहतर संचालन पर जोर दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने आज यूनीवार्ता को बताया कि बगीचा विकासखंड में इस योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों की लम्बे समय से जानकारी नहीं देने वाले डेढ़ सौ प्रधान पाठकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के बेहतर संचालन के लिए जिले के सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गये हैं। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ अधिकारी घायल