तीसरी आंख पर पड़ी चोरों की नजर, बरेली कॉलेज में लगे CCTV कैमरों पर हाथ किया साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अम्रत विचार। बरेली कॉलेज में आए दिन होते हंगामे व चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कॉलेज ने लाखों रुपए खर्च कर विभागों व पूरे कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों को लगाया है।

बरेली कॉलेज के सेमिनार रूम से AC चोरी कई विभागों से पंखे और टॉयलेट से टंकी की टोटी आदि चोरी की घटनाएं  हो चुकी हैं। इसके साथ ही बरेली कॉलेज में आए दिन छात्र नेताओं के का हंगामा होता रहता था, इसको देखते हुए बीते साल लगभग सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके, लेकिन बरेली कॉलेज में लगे यह कैमरे ही सुरक्षित नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली : मकर संक्रांति पर कई जगह खिचड़ी भोज, चाय-बिस्किट का वितरण, गरीबों को बांटे वस्त्र

यहां तक कि चीफ प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे के विभाग से भी 2 सीसीटीवी कैमरे चोरी हो चुके हैं। अन्य भी कई विभागों से लगभग आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे चोरों ने उतार लिए हैं, जिसको लेकर चीफ प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे की तरफ से थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे छुट्टीयों में चोरी होना बताया जा रहा है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
बरेली कॉलेज के बॉटनी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के पीछे से बाहरी तत्व अक्सर बरेली कॉलेज में आते रहते हैं। इससे पहले भी वह लोग कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सीसीटीवी कैमरों की  चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले कुछ लड़कों को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। कॉलेज की तरफ से थाना बारादरी में शिकातय देने की बात कही जा रही है। 
  
कॉलेज में छुट्टीयों में हमारे बॉटनी डिपार्टमेंट से एक कैमरा चोरी हुआ था। एक कैमरा जूलॉजी डिमार्टमेंट से चोरी हुआ है। कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। जांच की जा रही है। उसके बाद थाने में इसकी शिकायत की जाएगी---डॉक्टर आलोक खरे, चीफ प्राक्टर , बरेली कालेज बरेली।

अभी हमें कालेज की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करेगी---अभिषेक कुमार सिंह, इस्पेक्टर बारादरी।

यह भी पढ़ें- बरेली कटरी ट्रिपल मर्डर केस : कड़ी सुरक्षा के बीच मृतकों का अंतिम संस्कार, नहीं मिली शवों को पंजाब ले जाने की अनुमति 

संबंधित समाचार