बरेली कटरी ट्रिपल मर्डर केस : कड़ी सुरक्षा के बीच मृतकों का अंतिम संस्कार, नहीं मिली शवों को पंजाब ले जाने की अनुमति 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। कटरी में हुए ट्रिपल मर्डर केस के बाद से ही जिले की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने मृतकों के शवों को जिले से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी है। शवों का अंतिम संस्कार फार्म हाउस पर कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

बता दें कि बुधवार शाम फरीदपुर के गोविंदपुर स्थित परमवीर सिंह के फार्म हाउस पर सुरेश प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें परमवीर पक्ष के परमिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी साहनी पुर फतेहगढ़ साहेब और देवेंद्र कुमार पुत्र करण सिंह निवासी मदनपुर होशियारपुर की हत्या हो गई थी। दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरेश प्रधान पक्ष के गुल मोहम्मद की भी हत्या हो गई थी। 

इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मैनेजर खजांची लाल शर्मा की तरफ से 18 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों में सुरेश पाल सिंह तोमर पुत्र झम्मन सिंह, विपिन, विकास सिंह पुत्रगण सुरेश पाल सिंह, अजीत पाल सिंह पुत्र महेंद्र, रिंकू, गेंदन लाल पुत्र धरमेई, पुष्प पाल,सूरजपाल, सुनील, संजय,सुधीर, अजय, राहुल पुत्रगण सूरजपाल, मुकेश पुत्र देशपाल, जगपाल उर्फ जग्गा, राम नरेश और आगरा के सुभाष पाठक और वीरेंद्र पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

परमवीर सिंह ने शवों को पंजाब ले जाने की जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी ने सुरक्षा की दृष्टि से शवों का अंतिम सस्कार बरेली में ही करने की अनुमति दी है। दोनों मृतकों के शवों का आज कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच परमवीर सिंह के फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार किया गया। 

ये भी पढ़ें : बरेली: कटरी ट्रपल मर्डर केस, आगरा में पुलिस टीमों का डेरा...तलाश रही सुरेश और उसके रहनुमा

संबंधित समाचार