बरेली: युवक ने किया कुत्ते के पिल्ले को खाने का प्रयास, पुलिस ने मानसिक चिकित्सालय में कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बीरभट्टी में एक मानसिक मंदित युवक ने एक कुत्ते के पिल्ले को पकड़ लिया और उसको खाने का प्रयास किया। लोगों ने जब यह देखा तो उसे पकड़ कर उसकी पिटाई लगा दी और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक वहां हंगामे का माहौल बना रहा। फिलहाल युवक को मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करा दिया  गया है। 

ये भी पढ़ें- तीसरी आंख पर पड़ी चोरों की नजर, बरेली कॉलेज में लगे CCTV कैमरों पर हाथ किया साफ

सुभाषनगर में बीरभट्टी के पास एक 45 वर्षीय युवक टहल रहा था। वहां उस युवक ने एक कुत्ते के पिल्ले को टहलते देखा तो उसे उठा लिया और खाने का प्रयास करने लगा। इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी इस अजीब हकरत को करते हुए देखा तो हैरान रह गए। उसे पकड़ कर उसकी पिटाई लगा दी। जैसे ही इसका पता बजरंग दल के पदाधिकारियों को चला वह भी वहां पहुंच गए। कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने उस युवक से पुछताछ की तो वह सही से बोल नहीं पा रहा था। उसने अपना नाम विकास बताया और वह किसी अन्य जिले का रहने वाला था उसकी मानसिक स्थिति खराब देखते हुए पुलिस ने उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। 

सुभाषनगर के बीरभट्टी पर एक युवक जो मानसिक मंदित था कुत्ते के बच्चे को खाने का प्रयास कर रहा था। उपचार के लिए उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।-अखिलेश प्रधान, थाना प्रभारी, सुभाषनगर बरेली

ये भी पढ़ें- बरेली : मकर संक्रांति पर कई जगह खिचड़ी भोज, चाय-बिस्किट का वितरण, गरीबों को बांटे वस्त्र

 

संबंधित समाचार