बरेली: एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने खाते से निकाले 61 हजार, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीबीगंज का रहने वाला युवक हुआ ठगी का शिकार, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

बरेली, अमृत विचार। एटीएम से रुपये निकालने गए युवक से कार्ड बदलकर ठगों ने युवक के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर खाते से रकम कटने का मैसेज आने के बाद युवक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर पर सीबीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनैय्या रानी गांव निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र में एक एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां पर मौजूद दो अज्ञात युवकों ने उन्हें अपनी बातों में फंसा कर धोखाधड़ी से उनका एटीएम कार्ड लेकर पासवर्ड पूछ लिया और उन्हें उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे दिया। कुछ देर बाद जालसाजों ने कई बार में उनके खाते से 61 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित के पास एक के बाद एक कई रकम कटने के मैसेज प्राप्त हुए तो उसके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रॉली के पहिए के नीचे दबकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार