बरेली: ट्रॉली के पहिए के नीचे दबकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। ट्रैक्टर ट्रॉली पर पाईप लेकर जा रहा मजदूर ट्राली के ऊपर लदे पाईपों पर बैठकर जा रहा था, इस दौरान वह अचानक वहां से गिर गया और ट्राली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना नवाबगंज के डड़िया गांव निवासी शेरसिंह का 20 वर्षीय बेटा अवनेश पाईप की दुकान पर मजदूरी करता था। शुक्रवार की शाम अवनेश ट्रैक्टर ट्रॉली से पाईप को पहुंचाने जा रहा था। वह ट्रॉली में पड़े पाईपों के ऊपर बैठ गया। इस दौरान जैसे ही ट्रैक्टर बड़े गांव पहुंचा। वह गिरकर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: मानसिक मंदित ने किया कुत्ते के पिल्ले को खाने का प्रयास, पुलिस ने मानसिक चिकित्सालय में कराया भर्ती
