वंदे भारत से सम्पर्क और सुविधाएं बढ़ेगी: PM Modi

वंदे भारत से सम्पर्क और सुविधाएं बढ़ेगी: PM Modi

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रविवार से शुरु होने वाली सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस से संपर्क और सुविधाएं बढ़ेगी। प्रधानमंत्री आज नयी दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे वर्चुअल रूप से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोदी ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा, इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे रविवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपने निकटतम रेलवे स्टेशन पर जाएं और वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करें।

ये भी पढ़ें- भाजपा सिसोदिया को ‘सज़ा’ देने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है: AAP

ट्रेन उद्घाटन के पहले दिन सिकंदराबाद से निकलने के बाद 22 स्टेशनों पर रुकेगी। सोमवार से ट्रेन की नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार देर रात वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन से पहले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वैष्णव ने एक ट्वीट में कहा कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट आउटलेट' से बाजरा खरीदा। 

ये भी पढ़ें- गडकरी को धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, कर्नाटक में मिली फोन की लोकेशन