हल्द्वानी: यूपी से हल्द्वानी परीक्षा देने आए युवक की संदिग्ध मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शाहजहांपुर यूपी से हल्द्वानी परीक्षा देने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने बेस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला लोधीपुर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम चौधरी (24) पुत्र ओम प्रकाश बैंकिंग का पेपर देने के लिए शनिवार की शाम हल्द्वानी आया था। वह यहां रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा था। बताया जाता है कि रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिस पर होटल के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले आई। यहां उपचार के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया।
 

बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने शिवम के पिता ओमप्रकाश को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर वह तुरंत हल्द्वानी के लिए निकले तभी फोन से उन्हे उसकी मौत की सूचना दी गई। इससे परिवारजनों में कोहराम मच गया। शिवम दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उसकी मौत से मां कमला देवी, पिता ओम प्रकाश व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा। 

संबंधित समाचार