लखनऊ: 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, 499 में भी मिलेगा टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें 29 जनवरी को लखनऊ में आमने-सामने होंगी। राजधानी के इकाना स्टेडियम में यह क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इस मैच के देखने के लिए टिकटों की दर तय हो गई है। उसके बाद टिकटों का मूल्य जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 499 रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक के मूल्य के टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे।  इकाना में इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला जा चुका है।

दरअसल,भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरिज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमे आपस में छह मैच खेलेंगी। जिसमें से तीन एक दिवसीय मैच होगा। वहीं तीन सीमित ओवरों ( टी-20 ) का मैच होने की बात बताई जा रही है। राजधानी लखनऊ में 29 जनवरी को होने वाला मैच सीमित ओवरों का होगा। जिसके टिकटों की दरें जारी कर दी गई हैं। सबसे कम कीमत का टिकट 499 का होगा। इसके बाद 1200 से लेकर 20 हजार तक के मुल्य के टिकट उपलब्ध होने की बात बताई जा रही है। इकाना स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शक एक साथ बैठक कर मैच देख सकते हैं।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें -Up Global Investors Summit: इस विभाग को मिले 1.75 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव  

संबंधित समाचार